Founders of College
श्री राजकुमार भार्गव, आई.ए.एस., तत्कालीन जिलाधिकारी-बाँदा, स्वर्गीय सेठ हरिकृष्ण, पी.सी.एस., तत्कालीन सचिव, प्रबंध समिति एवं श्री रामभजन निगम सहित नगर के प्रबुद्ध नागरिकों को है। महाविद्यालय को भवन निर्माण हेतु भूमि बाँदा के शिक्षाप्रेमी नागरिक स्वर्गीय श्री केशवचंद्र सिंह चौधरी, स्वर्गीय श्री चंद्रभूषण सिंह व स्वर्गीय कुँवर आनंददेव सिंह द्वारा दानस्वरुप प्रदान की गई।
|